नई दिल्ली: पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर सीआरपीएफ प्रमुख कुलदीप सिंह ने बड़ा और महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कुख्यात माओवादी कमांडर हिड़मा जैसे लोग जल्दी ही इतिहास बन जाएंगे।' उन्होंने बीजापुर में हुए ताजा हमले में शामिल नक्सलियों के खिलाफ किसी बड़े ऑपरेशन का इशारा करते हुए यह बात कही।
सीआरपीएफ प्रमुख सिंह ने कहा, 'प्लान पहले से बन चुका है। सिक्योरिटी फोर्स के पास माओवादियों के खिलाफ पर्याप्त ग्राउंड तैयार किया जा चुका है। दरअसल, उनका दायरा लगातार सीमित किया जा रहा है। वे इस सीमित होते दायरे के खिलाफ ही हमले कर रहे हैं। पहले इस जगह पर माओवादियों के कब्जे में 100 वर्ग किलोमीटर इलाका हुआ करता था, लेकिन अब यह इलाका घटकर 20 वर्ग किलोमीटर ही बचा है।
सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा, 'करीब एक साल में इस इलाके से माओवादियों को हम खदेड़ देंगे। हिड़मा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं उसके बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कह सकता, लेकिन जल्दी ही ऐसे लोग इतिहास में दर्ज होंगे। करीब 40 वर्षीय हिड़मा पिछले हफ्ते शनिवार को हुए नक्सली हमले का आरोपी बताया जा रहा है। इस हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं।