छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में गुरूवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा छतरपुर के बमीठा थाना इलाके में नेशनल हाईवे-75 पर बसारी गांव के पास हुआ है। ट्रक और कार की भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि, चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।