गुजरात: शनिवार को गुजरात में भयानक सड़क हादसा हुआ है। सुरेंद्रनगर में हुई दर्दनाक घटना में कार सवार 7 लोग जिंदा जल गए। दरअसल, एक कार और ट्रेलर के बीच टक्कर से ये बड़ा हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से तुरंत फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सुरेंद्रनगर में पाटड़ी तालुका के खेरवा गांव के पास ट्रेलर और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी, जिसके बाद कार में आग लग गई और वो जलने लगी। जिससे कार में बैठे लोग भी जल गए और उनकी मौत हो गई।